Feb 28, 2024

लिवर फ्रेंडली हैं ये 5 फूड्स, रोज़ खाएं Liver बनेगा ताकतवर

Shahina Noor

लिवर का क्या काम है

लीवर हमारे शरीर में लगभग 500 कार्यों को करता है। ये हमारी बॉडी को डिटॉक्स करता है।

Source: freepik

लिवर खराब होने पर क्या परेशानी होती है?

लिवर में कुछ भी परेशानी होने पर राइट साइड की पसलियों में दर्द होता है। लिवर पेट के ऊपरी साइड में पसलियों के अंदर होता है।

Source: freepik

लिवर खराब होने का कारण?

जब लिवर में फैट जमा हो जाए या फिर लिवर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाए तब भी लिवर खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

Source: freepik

लिवर में खराबी होने के लक्षण

आंखें और स्किन का पीला पड़ना, उल्टी और मतली,भूख न लगना, पेट दर्द, वजन घटना, पेशाब और मल के रंग में बदलाव और खुजली होना लिवर में खराबी के लक्षण हैं।

Source: freepik

हरी सब्जियां खाएं

लिवर को हेल्दी रखने के लिए आप अपनी रोजाना की डाइट में हरी सब्जियों का सेवन करें।

Source: freepik

पानी का अधिक सेवन करें

लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं तो रोजाना 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

क्रुसिफेरस सब्जियों का करें सेवन

लिवर को हेल्दी रखने के लिए आप ब्रोकोली, फूलगोभी और ब्रसेल्स स्प्राउट्स जैसी सब्जियों का सेवन करें। इन सब्जियों में मौजूद ग्लूकोसाइनोलेट्स लिवर को हेल्दी रखता है।

Source: freepik

जामुन खाएं

ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और रास्पबेरी जैसे फलों का सेवन करें लिवर हेल्दी रहेगा। एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर ये फल लिवर फ्रेंडली हैं।

नहीं जानते होंगे घी कॉफी के फायदे, स्किन से हार्ट तक के लिए है फायदेमंद