Mar 05, 2024

नींद नहीं है आंखो में,तो रात में खा लिया करें ये 5 चीजें, Insomnia का हो जाएगा इलाज

Shahina Noor

रात की नींद क्यों जरूरी है?

रात की नींद शरीर को हेल्दी रखने के लिए बेहद जरूरी है। रात में 7-8 घंटे सोने से दिमाग को आराम मिलता है। शरीर की क्रियाएं और मेटबॉलिज्म सिस्टम ठीक से काम करता है।

Source: freepik

कुछ लोगों को रात में नींद क्यों नहीं आती?

अनिंद्रा की परेशानी इस बात का संकेत है कि आप मानसिक रूप से परेशान हैं। कई बार कब्ज,अपच और किसी अन्य बीमारी के कारण भी रात को नींद नहीं आती। कैफीन युक्त पदार्थों का अधिक सेवन भी रात की नींद को उड़ा देता है।

Source: freepik

सोने से पहले पैरों को वॉश करें

रात को नींद नहीं आती तो सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से वॉश करें। पैर वॉश करने के बाद नींद अच्छी आने लगती है।

Source: freepik

भांग के पत्तों से करें मसाज

रात को नींद नहीं आती तो आप भांग के पत्ते लें और उसे कूटकर उसकी लुगदी बनाकर उसे गर्म कर लें और उससे पैरों के तलवों की मसाज करें। पैरों पर इसे रगड़ने से नींद सुकून से आती है।

Source: freepik

बीपी और शुगर है तो उसका इलाज करें

अगर आपको हाई बीपी और शुगर की बीमारी है तो आप उसे कंट्रोल करें। इन बीमारियों की वजह से भी रात में नींद नहीं आती।

Source: freepik

अश्वगंधा का करें सेवन

अश्वगंधा एक ऐसी जड़ी बूटी है जो औषधीय गुणों से भरपूर है। एक गिलास पानी या दूध में एक चम्मच अश्वगंधा को मिलाकर उसका सेवन करें रात को सुकून मिलेगा।

Source: freepik

जटामांसी का करें सेवन

जटामांसी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसका इस्तेमाल पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में किया जाता है। इसका रात को सोने से पहले सेवन किया जाए तो अनिंद्रा का भी उपचार किया जा सकता है।

Source: freepik

ब्राह्यी का करें सेवन

ब्राह्यी का सेवन न केवल आरामदायक नींद को बढ़ावा देता है बल्कि दिमाग को शांत करने में मदद करता है। एकाग्रता और सतर्कता को बढ़ाने में ब्राह्यी का सेवन बेहद उपयोगी है।

Source: freepik

Dry Ice क्या है, जिसे मुंह में रखते ही खून की उल्टी करने लगे गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में लोग?