Jun 12, 2024

ये 5 फूड्स गर्मी में करेंगे आपकी गट हेल्थ में सुधार, देखिए लिस्ट

Shahina Noor

गर्मी में गट हेल्थ कैसे दुरुस्त करें

गर्मी में गट हेल्थ को दुरुस्त करना चाहते हैं तो ठंडी तासीर वाले फूड्स का सेवन करें।

गर्मी में गट हेल्थ के लिए कौन से फूड्स है असरदार

गर्मी में पेठे की सब्जी का करें सेवन पाचन रहेगा दुरुस्त और शरीर का पीएच लेवल भी रहेगा बैलेंस।

Source: freepik

फर्मेन्‍टेड फूड का करें सेवन

फर्मेन्‍टेड फूड का सेवन गट माइक्रोबायोम को प्रभावित कर सकता हैं। आप डाइट में इडली, डोसा, कांजी, ढोकले का सेवन करें।

Source: freepik

फाइबर से भरपूर फूड्स का करें सेवन

गट हेल्थ को दुरुस्त करने के लिए आप डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां,दालें,नट्स, साबुत अनाज का सेवन करें। फाइबर का सेवन गुड बैक्‍टीरिया को बढ़ाता है।

Source: freepik

फ्रुक्टोज का सेवन कम करें

आप अपनी गट हेल्थ दुरुस्त करना चाहते हैं तो डाइट में फ्रुक्टोज का सेवन कम करें। ऐसे फलों को खाएं जिसमें कम फ्रुक्टोज मौजूद हो। जामुन और खट्टे फलों का करें सेवन।

Source: freepik

साबुत अनाज का करें सेवन

साबुत अनाज फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं उसका सेवन करें।

Source: freepik

एक गिलास पानी में काली मिर्च और लहसुन को उबाल लें, इसे स्प्रे बोतल में भरकर रसोई के हर कोने में स्प्रे करें। इससे भी वहां चीटियां आना कम हो जाएंगी।

Source: freepik

हर्बल टी का करें सेवन

हर्बल टी का सेवन करने से पेट फूलने की परेशानी का उपचार होता है और पाचन दुरुस्त रहता है।

Source: freepik

गर्मी में 250 ग्राम जामुन रोज़ खाने से बॉडी पर कैसा होता है असर