Apr 23, 2024
थॉयराइड एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है जो गर्दन के सामने स्थित होती है।
Source: freepik
थॉयराइड की बीमारी के लिए खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल,तनाव और जेनेटिक कारण जिम्मेदार हैं।
Source: freepik
मिजाज़ में चिड़चिड़ापन होना,पसीना ज्यादा आना, हार्टबीट बढ़ना, मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द होना थॉयराइड के लक्षण हैं।
Source: freepik
थॉयराइड को कंट्रोल करने के लिए नेचुरल ड्रिंक बेहद असरदार साबित होते हैं।
Source: freepik
लौकी के जूस का सेवन करें थॉयराइड कंट्रोल रहेगा। ये जूस बॉडी को एनर्जी देगा और बॉडी को हेल्दी रखेगा।
Source: freepik
गाजर का जूस पीने से आसानी से थॉयराइड को कंट्रोल किया जा सकता है। गाजर में विटामिन-ए मौजूद होता है जो थॉयराइड कंट्रोल करने में मदद करता है।
Source: freepik
चूकंदर का जूस थॉयराइड के मरीज करें बॉडी हेल्दी रहेगी और बॉडी में आयरन की कमी भी होगी पूरी।
Source: freepik
थॉयराइड को कंट्रोल करने के लिए जलकुंभी का जूस पिएं। ये जूस मोटापा और थॉयराइड को करेंगा कंट्रोल।
Source: freepik
रोज़ाना 2 ग्राम इस मसाले का करें सेवन, वजन रहेगा कंट्रोल और बॉडी को मिलेंगे 4 फायदे