Jan 31, 2025

इस आटे की रोटी बनाकर खा लें गंदा कोलेस्ट्रॉल निकल जाएगा बाहर, वजन रहेगा कंट्रोल

Shahina Noor

कौन से अनाज की रोटी खाना चाहिए?

अनाज में आटा, दालें और चावल शामिल है। डाइट में गेहूं की रोटी की जगह बेसन की रोटी खाएं तो फायदा होगा।

Source: freepik

बेसन का आटा कैसे उपयोगी है?

बेसन में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन होता है। इस आटे में बाकी आटे से ज्यादा फाइबर मौजूद होता है।

Source: freepik

बेसन का आटा क्यों फायदेमंद है?

फाइबर से भरपूर बेसन के आटा का सेवन करने से मोटापा कंट्रोल रहता है और खराब कोलेस्ट्रॉल बॉडी से बाहर निकलता है।

Source: freepik

बेसन का आटा LDL कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करता है?

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में पाया है बेसन में मौजूद डाइट्री फाइबर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बहुत सहायक है।

Source: freepik

शुगर पर लगता है लगाम

बेसन में बहुत अधिक डाइट्री फाइबर और प्रोटीन होता है जो कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा कर देता है, जिससे ब्लड शुगर नहीं बढ़ता।

Source: freepik

वजन रहता है कंट्रोल

2010 में हुए एक अध्ययन के मुताबिक बेसन का सेवन करने के बाद पूरा दिन पेट भरा-भरा महसूस होता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

Source: freepik

दिल रहता है हेल्दी

बेसन में मैग्नीशियम, पोटेशियम आदि कई तरह मिनिरल्स पाए जाते हैं जो हेल्दी हार्ट के लिए बहुत जरूरी है।

Source: freepik

स्किन रहती है हेल्दी

बेसन का इस्तेमाल स्किन पर भी निखार लाता है। इससे चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों से निजात मिलती है।

Source: freepik

Vitamin E Capsules: स्किन से लेकर बालों तक… यहां जा लें विटामिन E कैप्सूल यूज करने के फायदे