May 29, 2024

ग्लूटेन फ्री इस आटे की रोटी खाएं Sugar रहेगी नॉर्मल, जानिए Wheat Flour से कैसे है ये बेहतर

Shahina Noor

ग्लूटेन फ्री आटा क्या है?

ग्लूटेन यानि कार्बोहाइड्रेट मुक्त आटा। कार्ब्स का सेवन ब्लड शुगर को बढ़ाता है।

Source: freepik

गेहूं के आटे से कैसे बेहतर है ग्लूटेन फ्री आटा

गेहूं के आटे की जगह बादाम के आटे का सेवन करें। बादाम का आटा दिल को हेल्दी रखता है और क्रॉनिक बीमारियों से बचाव करता है।

Source: freepik

बादाम के आटे में मौजूद पोषक तत्व

बादाम के आटे में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट और फाइबर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बॉडी को हेल्दी रखते हैं।

Source: freepik

ग्लूटेन फ्री आटे का सेवन कैसे कर सकते हैं?

इस आटे का सेवन सिर्फ रोटी बनाने में नहीं बल्कि नमकीन और मीठे स्नैक्स बनाने में भी किया जा सकता है।

Source: freepik

ग्लूटेन फ्री आटा कैसे तैयार करें

ग्लूटेन फ्री आटा बादाम को बारीक पीसकर बनाया जाता है।

Source: freepik

बादाम का आटा शुगर कैसे कंट्रोल करता है?

बादाम के आटा में कार्बोहाइड्रेट कम होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Source: freepik

बादाम के आटे के फायदे

बादाम का आटा कमजोरी और थकान को दूर करेगा और आपके अंग-अंग में फुर्ती भरेगा।

Source: freepik

बादाम का आटा कैसे तैयार करें

बादाम का आटा बनाने के लिए आप एक कटोरी बादाम को रात भर भिगो दें और सुबह उसके छिलके उतार लें और उन्हें सुखा लें। इन बादाम को 5-7 मिनट तक भूनें और उन्हें ठंडा करके बारीक पीस लें आपका आटा तैयार है।

Source: freepik

ब्लोटिंग और एसिडिटी से हो गया है बुरा हाल? एक्सपर्ट की ये 5 टिप्स आएंगी काम