Jun 26, 2024

फ्रूट्स का सेवन छीलकर करें या छिलके के साथ, जानिए तरीका

Shahina Noor

फल सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हैं

सभी मौसमी फल बॉडी के लिए पावर हाउस का काम करते हैं। इनका सेवन करने से बॉडी एनर्जी से भर जाती है।

Source: freepik

फलों का सेवन कैसे करें

फलों से ज्यादा पोषक तत्व हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें छिलके के साथ खाएं।

Source: freepik

फलों को छिलके के साथ खाने के फायदे

फलों का सेवन छिलके के साथ करने से बॉडी को भरपूर फाइबर मिलता है जो पाचन को दुरुस्त करता है।

Source: freepik

छिलके के साथ फल खाने का पाचन पर असर

फाइबर से भरपूर फलों का सेवन छिलके के साथ करें तो कब्ज दूर होता है और पाचन दुरुस्त रहता है।

Source: freepik

कीवी कैसे खाएं

विटामिन सी से भरपूर कीवी का सेवन आप छिलकों के साथ करें बॉडी को ज्यादा पोषक तत्व मिलेंगे और बॉडी हेल्दी रहेगी।

Source: freepik

बिना छिले खाएं चीकू

चीकू एक सॉफ्ट फ्रूट है जो पाचन को दुरुस्त करता है। इसका सेवन छिलकों के साथ करें।

Source: freepik

सेब वॉश करें और खाएं

सेब पोषक तत्वों का खज़ाना है। इसके छिलके भी सेहत के लिए उपयोगी हैं। आप सेब का सेवन छिलकों के साथ करें।

Source: freepik

बिना छिले खाएं अमरूद

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर अमरूद का सेवन आप छिलकों के साथ करें आपको फायदा होगा।

Source: freepik

क्या बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से मोटापा बढ़ सकता है?