सर्दी में स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो इन 5 फूड्स का करें सेवन

सर्दी में स्किन क्यों हो जाती है बेजान

सर्दी में सर्द हवाएं स्किन की ड्राई बना देती है जिससे स्किन रूखी और बेजान दिखती है।

सर्दी में हेल्दी स्किन कैसे पाएं

सर्दियों की ठंडे मौसम में स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाना चाहते हैं तो कुछ सुपरफूड्स का सेवन करें।

कुछ फूड्स स्किन को देते हैं पोषण

कुछ सुपरफूड्स पोषक तत्वों का पावरहाउस होते हैं जो स्किन को पोषण देते हैं और स्किन में चमक लाते हैं।

एवोकाडो का करें सेवन

हेल्दी फैट,विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर एवोकाडो सर्दी में स्किन को हेल्दी रखता है। यह मलाईदार फल स्किन को पोषण और हाइड्रेट करता है।

शकरकंद का करें सेवन

बीटा-कैरोटीन से भरपूर, शकरकंद स्किन को हेल्दी रखता है। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर शकरकंद स्किन का सर्दी से बचाव कर स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

फैटी फिश का करें सेवन

स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो फैटी फिश जैसे सैल्मन, मैकेरल और सार्डिन का सेवन करें। ये फिश ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं। ये स्किन के लिए आवश्यक वसा और नमी को बनाए रखती है।

ब्लू बैरीज़ खाएं

ब्लू बैरीज़ एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होती हैं जो फ्री रेडिकल्स से बचाव करती है। फ्री रेडिकल से बचाव करके आप बूढ़ापा कंट्रोल करते हैं और स्किन को हेल्दी बनाते हैं।

पालक का जूस

पालक में क्रोमियम पाया जाता है जो इंसुलिन को काम करने में मदद करता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।