Feb 21, 2024

इन 5 ड्राईफ्रूट्स को भिगोकर रोज़ाना खाएं, कब्ज़ का हो जाएगा बिना दवा के इलाज

Shahina Noor

कब्ज का कैसे इलाज करें

कब्ज से परेशान रहते हैं तो डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करें। कब्ज को दूर करने में सूखे मेवे दवाई की तरह असर करते हैं।

Source: freepik

ड्राईफ्रूट्स कैसे कब्ज दूर करते हैं?

फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन में 2022 की समीक्षा के अनुसार अगर आप कब्ज की परेशानी का उपचार करना चाहते हैं तो अधिक फाइबर युक्त ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें।

Source: freepik

सुपरफूड्स हैं ड्राईफ्रूट

बादाम, काजू, अंजीर, पिस्ता आदि ड्राई फ्रूट्स सेहत को गजब फायदा पहुंचाते हैं। रोजाना इनका सेवन करने से बॉडी को एनर्जी मिलती है।

Source: freepik

अंजीर से करें कब्ज का उपचार

फाइबर,प्रोटीन,कैल्शियम,जिंक,आयरन और मौग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अंजीर का सेवन भिगोकर करें तो कब्ज का इलाज होता है।

Source: freepik

आलूबुखारा से करें कब्ज का इलाज

सूखे आलूबुखारे को साबुत खाने से और उसका जूस पीने से कब्ज को रोकने में मदद मिलती है।

Source: freepik

मुनक्का का करें भिगोकर सेवन

कब्ज की बीमारी को दूर करने में मुनक्का का सेवन बेहद असरदार साबित होता है। मुनक्का का सेवन दूध में या फिर पानी में भिगोकर रोजाना करें कब्ज दूर होगी।

Source: freepik

खुबानी खाएं

खुबानी में मौजूद घुलनशील फाइबक मल को डिस्चार्ज करने में मदद करता हैं और पाचन को भी दुरुस्त करता हैं।

Source: freepik

पानी में भिगोकर खाएं किशमिश

सुबह के समय पानी में भिगोई हुई काली किशमिश खाने से बाउल मूवमेंट सही रहता है।

Source: freepik

हेल्थ कॉन्शियस हैं और हमेशा बॉडी को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आज ही इन 8 टिप्स को अपना लें