Jan 22, 2025
करी पत्ता औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी बूटी है जो एक साथ कई बीमारियों का उपचार करती है।
Source: freepik
करी पत्ते का मेडिसिनल नाम Murraya koenigii है जो दिल से लेकर बॉडी के बाकी हिस्सों तक को हेल्दी रखते हैं।
Source: freepik
करी पत्ते का इस्तेमाल ताजा और सुखाकर दोनों तरह से कर करते हैं। इसे दाल और सब्जी में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Source: freepik
करी पत्ता पोटैशियम से भरपूर होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
जिन लोगों का ब्लड शुगर हाई रहता है वो रोजाना सुबह खाली पेट करी पत्ता का सेवन करें।
Source: freepik
करी पत्ता में क्लोरोफिल मौजूद होता है जो बॉडी को डिटॉक्स करता है और वजन को कंट्रोल करता है।
Source: freepik
करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और दिल को हेल्दी रखता है।
Source: freepik
चेहरे पर रोज नींबू लगाने से क्या होता है? जानें इस्तेमाल के 8 तरीके