Jun 13, 2025

शादी हो या फंक्शन, शरारा-गरारा लुक के साथ लगाएं ये मेहंदी डिजाइन्स, मिलेगा ट्रेडिशनल ट्विस्ट

Archana Keshri

शरारा और गरारा ड्रेस का चलन आजकल एक बार फिर से ट्रेंड में है।

चाहे बात हो किसी शादी की, सगाई की या फिर किसी खास फंक्शन की, लड़कियां और महिलाएं ट्रेडिशनल और रॉयल लुक के लिए शरारा-गरारा पहनना पसंद कर रही हैं।

लेकिन इस लुक को और भी खूबसूरत और कम्प्लीट बनाता है हाथों में रचा हुआ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन।

अगर आप भी किसी खास मौके पर शरारा या गरारा पहनने वाली हैं, तो इन खूबसूरत और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइनों से पाएं अपने लुक में एक परफेक्ट ट्रेडिशनल ट्विस्ट।

शरारा के साथ अगर कुछ एलिगेंट और स्लीक दिखाना चाहती हैं तो फूलों वाली मेहंदी बिल्कुल परफेक्ट है। ये कम जगह में ज्यादा सुंदरता देती है और हाथों को ग्रेसफुल लुक देती है।

गरारा लुक के साथ नवाबी अंदाज की बेलें बहुत रॉयल दिखती हैं। ये डिजाइन हथेली से शुरू होकर कलाई तक जाती है और बहुत डिटेलिंग के साथ बनाई जाती है।

जाली पैटर्न, छोटे-छोटे फूल और बारीक बूटियां – ये सब शरारा-गरारा आउटफिट के साथ बहुत ही क्लासिक और ट्रेडिशनल लगता है।

अगर आप ब्राइडल लुक ले रही हैं या दुल्हन की करीबी हैं तो फुल हैंड में ट्रेडिशनल भराव वाली मेहंदी लगवाना बेस्ट रहेगा।

वहीं, ये डिजाइन गरारा के हैवी लुक के साथ शानदार मैच करते हैं और एक अनोखा ट्विस्ट देते हैं।

अगर आपका शरारा बहुत हैवी है और आप सिंपल मेहंदी चाहती हैं तो फिंगर-टिप डिजाइन अपनाएं।

गोल टिक्की वाला डिजाइन आज भी बहुत पसंद किया जाता है। इसके साथ एक पतली सी बेल जोड़ दी जाए तो यह लुक को एकदम देसी और ट्रेडिशनल बना देता है।

शरारा-गरारा पहनने के बाद हाथों की खूबसूरती अगर पीछे से भी दिखे तो क्या कहने! बैकहैंड पर बनाए गए सिंपल बेल, जाल और रिंग पैटर्न्स स्टाइलिश और आकर्षक लुक देते हैं।

यहां दिखाए गए डिजाइन्स में से आप अपने आउटफिट, फंक्शन और पर्सनल चॉइस के हिसाब से कोई भी डिजाइन चुन सकती हैं और अपने पारंपरिक अंदाज में चार चांद लगा सकती हैं।

तो इस बार जब भी शरारा या गरारा पहनें, तो साथ में इन मेहंदी डिजाइन्स को जरूर ट्राय करें और सबका ध्यान खींचें अपने रॉयल लुक से।

जब बात फैशन की हो तो कंप्रोमाइज क्यों करना, पहने ये सूट लगेंगी अप्सरा सी खूबसूरत