Feb 26, 2024
अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप कॉफी के साथ करते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक है, तो बता दें कि ऐसा कर आप अपनी ओरल हेल्थ को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Source: freepik
कॉफी लवर्स को बता दें कि आपकी ये आदत आपके दांतों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। सुबह के समय कॉफी का सेवन दातों पर दाग लगाने या दांतों को पीला बनाने का कारण बन सकता है।
Source: freepik
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कॉफी में टैनिन नामक तत्व होते हैं, जो एक प्रकार का पॉलीफेनोल है। वहीं, अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन करने से टैनिन रंग यौगिकों को आपके दांतों पर चिपकाने का कारण बनता है, जिससे दांत पीले नजर आने लगते हैं।
Source: freepik
इसके अलावा कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करने से मुंह में बैक्टीरिया की संख्या भी बढ़ सकती है, जिससे आपको मुंह से दुर्गंध या सांसों की दुर्गंध की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Source: freepik
वहीं, इन परेशानियों से राहत पाने में कुछ घरेलू नुस्खे मददगार हो सकते हैं। जैसे- महीने में दो बार बेकिंग सोडा से दांतों को ब्रश करने से दांत पर जमी पीली परत से छुटकारा मिल सकता है।
Source: freepik
चारकोल दातों पर जमे जिद्दी प्लाक, पिगमेंट और पीली परत को साफ करने में बेहद असरदार है। इसके अलावा ये मुंह के बैक्टीरिया को कम कर दातों की सड़न और अन्य बीमारियों से भी राहत दिला सकता है।
Source: freepik
आप 2 चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर में थोड़ी मात्रा में हल्दी, नीम की पत्तियों का पाउडर, बेकिंग सोड़ा और काला नाम मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर इससे ब्रश कर सकते हैं। हफ्ते में 2 बार इस तरीके को अपनाने पर भी दांत पर जमी पीली परत से छुटकारा मिल सकता है।
पीले होने लगे हैं सफेद कपड़े, इन चीजों से चुटकियों में करें साफ