Mar 28, 2025
रसोई में कॉकरोच का होना न सिर्फ गंदगी फैलाता है बल्कि यह आपके भोजन को भी दूषित कर सकता है। ये कीट गंदगी और बैक्टीरिया लेकर आते हैं, जिससे बीमारियां फैल सकती हैं।
Source: freepik
अगर आप कॉकरोच से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको नियमित सफाई और कुछ आसान उपाय अपनाने होंगे। यहां हम आपको 7 आसान और कारगर टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी रसोई को कॉकरोच मुक्त रखने में मदद करेंगे।
Source: freepik
कॉकरोच अक्सर खाने के छोटे-छोटे टुकड़ों की ओर आकर्षित होते हैं। इसलिए रसोई की ड्रॉअर को नियमित रूप से साफ करें। किसी अच्छे कीटाणुनाशक (disinfectant) से इन्हें पोंछें, ताकि कोई भी खाद्य कण वहां न रह सके।
Source: freepik
खाने-पीने की चीजों को खुले में रखने की बजाय एयरटाइट डिब्बों में स्टोर करें। इससे कॉकरोच को खाने के अवशेष नहीं मिलेंगे और वे दूर रहेंगे।
Source: freepik
कॉकरोच अक्सर छोटे-छोटे दरारों और छेदों में छिप जाते हैं और वहीं से ड्रॉअर तक पहुँचते हैं। ड्रॉअर और दीवारों के बीच मौजूद किसी भी दरार को सीलेंट या पुट्टी से बंद कर दें, ताकि कॉकरोच अंदर न आ सकें।
Source: freepik
कॉकरोच गीले और नम स्थानों में रहना पसंद करते हैं। इसलिए रसोई की ड्रॉअर और कैबिनेट को हमेशा सूखा रखें। अगर कहीं पानी का रिसाव हो रहा है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।
Source: freepik
अगर आप केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो कुछ प्राकृतिक उपाय आजमा सकते हैं। रसोई की ड्रॉअर में तेजपत्ता, नीम के पत्ते या लौंग रख दें। इनकी गंध से कॉकरोच दूर रहते हैं।
Source: freepik
रातभर कचरा रखने से बचें और कूड़ेदान को रोजाना खाली करें। जूठे बर्तन और गंदगी भी कॉकरोच को आकर्षित करती है, इसलिए सफाई का विशेष ध्यान दें।
Source: freepik
अगर आपकी रसोई में पहले से ही कॉकरोच हैं, तो उनके लिए ट्रैप (जैसे चिपचिपे जाल या बोरिक एसिड पाउडर) का उपयोग करें। यह तरीका कॉकरोच को पकड़ने और उनकी संख्या कम करने में मदद करेगा।
Source: freepik
शारीरिक कमजोरी को तुरंत दूर करते हैं आचार्य बालकृष्ण के ये 5 चमत्कारी नुस्खें