Apr 02, 2024
हम रोजाना घर की साफ-सफाई करते हैं लेकिन इसके बावजूद घर के कुछ हिस्सों में धूल मिट्टी लगी रह जाती है। पंखा भी घर के उन हिस्सों में से एक है।
Source: pexels
दरअसल, घर की सफाई तो हम हर दिन करते हैं लेकिन पंखे को रोजाना साफ करना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में एक समय के बाद पंखा ज्यादा गंदा हो जाता है।
Source: pexels
कभी-कभी इसमें गंदगी इस तरह जम जाती है कि यह एक जिद्दी दाग बन जाता है। ऐसे में आज हम आपको पंखे की गंदगी आसानी से साफ करने का तरीका बता रहे हैं।
Source: pexels
कई लोग पंखा साफ करते समय गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है। इससे उस पर जमी सूखी मिट्टी पंखे को और भी ज्यादा गंदा कर देती है। इसलिए पंखे को पहले सूखे कपड़े से साफ करें। इसके बाद पानी और क्लीनर का इस्तेमाल करें।
Source: pexels
पंखे पर लगे दाग के निशान अगर कपड़े और पानी की मदद से साफ नहीं हो पाते तो ऐसे में आप डिटर्जेंट और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में 1 चम्मच डिटर्जेंट और आधा नींबू मिलाकर स्प्रे बोतल से स्प्रे करके सफाई करें।
Source: pexels
बेकिंग सोडा से भी आप क्लीनर बना सकते हैं। गुनगुने पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पंखे पर स्प्रे करें और 15 मिनट का इंतजार करें। इसके बाद पंखे को गीले कपड़े से साफ करें, पंखे पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी।
Source: pexels
बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर बना होममेड क्लीनर आपके पंखे को नया जैसा बना देगा। एक कटोरी में सिरका और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार कर लें। इसे 5 मिनट के लिए पंखे पर लगाकर छोड़ दें। फिर इसे गीले कपड़े से साफ कर लें।
Source: pexels
सिरका और नींबू के रस से तैयार घोल पंखे के ब्लेड पर जमी गंदगी को हटाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक लिक्विड तैयार कर लें और इसे पंखे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपके पंखे पर जमे दाग आसानी से निकल जाएंगे।
Source: pexels
बॉडी में दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं बिगड़ रही है आंत की सेहत