Jan 19, 2024

..और यूं खेती छोड़ वकालत में कूद पड़ी जस्टिस चंद्रचूड़ की फैमिली

Suneet Kumar Singh

सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के पूर्वज खेती-बाड़ी किया करते थे।

Source: express-archives

महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले के बाद पूरे परिवार को अपना पेशा बदलना पड़ा।

Source: express-archives

द वीक की अंजुली मथाई को दिए एक इंटरव्यू में सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील बनने के सफर पर बात की थी।

बताया था कि कभी उनके परिवार के पास अपनी संपत्ति थी। उनके दादाजी से पहले, उनका परिवार मुख्यतः कृषि पर निर्भर था।

फिर एक दिन महाराष्ट्र कृषि भूमि (सीलिंग और होल्डिंग्स) अधिनियम के बाद परिवार ने अपनी जमीन खो दी।

जमीन जाने के बाद परिवार के हर सदस्य को जीवन यापन के लिए किसी अन्य पेशे पर निर्भर होना पड़ा।

डीवाई चंद्रचूड़ के पिता ने अपने चाचा और दादा की राह पर चलकर कानून के पेशे को अपनाया।

इस तरह परिवार धीरे-धीरे वकालत में आ गया।

जोड़ों के दर्द को छूमंतर कर देंगे ये 4 तेल