Dec 19, 2025
क्रिसमस डे का क्रेज अब न सिर्फ यूरोपीय देशों में रह गया है बल्कि लगभग पूरी दुनिया में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
Source: pexels
इस दिन अपनों को गिफ्ट देने का भी रिवाज है। ऐसे में अपने जीवनसाथी को तोहफा देने के लिए यहां से गिफ्ट आइडिया ले सकते हैं।
Source: pexels
क्रिसमस के मौके पर अपनी पार्टनर को कोई स्टाइलिश घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। कई अच्छी ब्रांड की घड़ियां 2 हजार रुपये शुरू हो जाती हैं।
Source: pexels
मार्केट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पर्स उपलब्ध हैं। एक हजार से दो हजार रुपये में काफी अच्छा पर्स आ सकता है।
Source: pexels
अगर आपकी पार्टनर फिटनेस फ्रीक हैं तो उन्हें स्पोर्ट्स आइटम जैसे शूज, ट्रैकसूट, स्मार्ट वॉच इत्यादि गिफ्ट कर सकते हैं।
Source: freepik
क्रिसमस का त्योहार सर्दियों के मौसम में आता है। ऐसे में इस मौके पर अपनी पार्टनर को डिजाइनर स्टोल या फिर शॉल गिफ्ट कर सकते हैं।
Source: unsplash
किसी अच्छी ब्रांड की वनपीस ड्रेस या फिर अन्य स्टाइलिश कपड़े भी इस मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं।
Source: unsplash
महिलाओं को ज्वेलरी काफी पसंद होती है। ऐसे में क्रिसमस के मौके पर उन्हें ईयररिंग्स, ब्रेसलेट या फिर कोई अन्य स्टाइलिश ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं।
Source: unsplash
7- मेकअप किट/परफ्यूम मेकअप किट और परफ्यूम महिलाओं के जीवन का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में क्रिसमस के मौके पर आप अपनी पत्नी को कोई ब्रांडेड मेकअप किट या फिर परफ्यूम तोहफे में दे सकते हैं।
Source: pexels
रोज रात में लौंग खाकर सोने से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं?