Dec 23, 2025

इस क्रिसमस बच्चों को कुछ अलग हटकर दें गिफ्ट, खूब आएगा पसंद

Vivek Yadav

बच्चों के लिए क्रिसमस का त्योहार काफी खास होता है। इस मौके पर मिलने वाले गिफ्ट का वो बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Source: freepik

इस क्रिसमस बच्चों संता बनकर सरप्राइज देने के लिए ये यूनिक गिफ्ट आइडिया काम आ सकते हैं।

Source: freepik

1- एजुकेशनल टॉयज

बच्चों को क्रिसमस के मौके पर पजल गेम, बिल्डिंग ब्लॉक्स, मैग्नेटिक बोर्ड या फिर साइंस किट जैसे एजुकेशनल टॉयज दे सकते हैं। ऐसे खिलौने बच्चों पसंद भी खूब आते हैं और उनकी याददाश्त भी बढ़ती है।

Source: pexels

2- स्पोर्ट आइटम

बच्चों को खेल-कूद के सामान भी काफी पसंद आते हैं। इस क्रिसमस उन्हें फुटबॉल, स्केटिंग शूज, बैडमिंटन या फिर खेल से जुड़ा अन्य कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं।

Source: pexels

3- ड्रेस

बच्चों को सर्दियों के कपड़े या फिर कोई ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Source: freepik

4- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

अगर बच्चे को संगीत से लगाव है तो उसे गिटार, वायलिन, बांसुरी और माउथ ऑर्गन जैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट गिफ्ट कर सकते हैं।

Source: pexels

5- पेंसिल बॉक्स

पेंसिल बॉक्स भी बच्चों की फेवरेट चीजों में से एक है। मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले पेंसिल बॉक्स उपलब्ध हैं जिसे क्रिसमस के मौके पर बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं।

Source: freepik

6- पर्स

अगर घर में बेटी है तो क्रिसमस के मौके पर उसे एक छोटा सा पर्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Source: unsplash

7- टेक्नोलॉजी वाले गिफ्ट

बच्चों को हेडफोन, किड्स टैबलेट और स्मार्ट वॉच भी खूब पसंद आता है। क्रिसमस के मौके पर यह भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Source: unsplash

झड़ते बालों से परेशान हैं? घर पर बनाएं नेचुरल बायोटिन पाउडर