Apr 30, 2024

शरीर से शुगर सोख लेगी ये Smoothie, एक-एक बीज में है फाइबर

Pallavi Kumari

अगर आपको डायबिटीज है और आप किसी ड्रिंक को खोज रहे हैं तो चिया सीड्स स्मूदी (chia seed smoothie) आपके लिए परफेक्ट है।

Source: freepik

ये स्मूदी शुगर फ्री है और ये दूध और चिया सीड्स को मिक्स करके तैयार होती है।

Source: freepik

इसकी खास बात ये है कि चिया सीड्स दूध के साथ मिलने पर एक जैली कंपाउंड बनाते हैं जिनमें फाइबर ज्यादा होता है।

Source: freepik

ये फाइबर, मेटाबोलिक रेट बढ़ाने में मदद करता है और शुगर पचाने की गति को तेज कर देता है।

Source: freepik

इसके अलावा चिसा सीड्स पेनक्रियाज के कामकाज को तेज करने और इंसुलिन प्रोडक्शन में मददगार है।

Source: freepik

इतना ही नहीं ये लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स (low in glycemic index) वाला फूड है जो कि ब्लड शुगर को बढ़ने नहीं देता।

Source: freepik

साथ ही ये फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर जो कि डायबिटीज को मैनेज करने में मददगार है।

Source: freepik

तो, अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको इस स्मूदी को ट्राई करना चाहिए।

Source: freepik

पैरों में महसूस होती है जलन? इन गंभीर समस्याओं का हो सकता है संकेत