Chaitra Navratri 2023: चाहते हैं कि भरी रहे तिजोरी तो घर ले आएं ये 5 चीज़ें

Mar 18, 2023Priya Sinha

Source: Unsplash

22 मार्च, 2023 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में अगर आप चाहे हैं कि मां दुर्गा का कृपा आप पर हमेशा बना रहे और तिजोरी भरी रहे तो बस घर ले आएं ये 5 चीज़ें –

Source: Unsplash

क्या आप जानते हैं कि कलश को तरक्की और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। चैत्र नवरात्रि पर कलश में पानी, सिक्के और कुछ ताजे फूल भरकर अपने पूजा घर में रख दें।

Source: Unsplash

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां लक्ष्मी की छोटी सी मूर्ति घर लाए और रोज उसकी पूजा करें।

Source: Unsplash

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रुद्राक्ष का कंगन या फिर माला पहने। आप चाहे तो रुद्राक्ष की माला अपने पर्स में भी रख सकते हैं।

Source: Unsplash

गोमती चक्र को धन और वैभव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप चैत्र नवरात्रि के दौरान इसे पूजा रूम में रखें या आप पर्स में भी रख सकते हैं।

Source: gdgems9/insta

चैत्र नवरात्रि के दौरान अपने घर में हरे पौधे जैसे कि मनी प्लांट, बांस या एलोवेरा का पौधा लेकर आए और लिविंग रूम में रखें। ऐसा करने से घर पर रहने वाले लोगों का सौभाग्य बढ़ता है।

Source: Unsplash