Mar 27, 2023Priya Sinha

Source: Pexel

Chaitra Navratri 2023: महाअष्टमी के दिन गलती से भी ना करें ये 6 काम

Source: Pexel

चैत्र नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।

Source: Unsplash

महाअष्टमी को दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है। इस बार महाअष्टमी का पूजन 29 मार्च को होगा।

Source: Unsplash

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा होती है। इस दिन कौन सी 6 गलतियों को करना से बचना चाहिए, यहां जानें –

Source: Pexel

महाअष्टमी के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। इस दिन जल्दी उठकर स्नान और पूजन करें।

Source: Unsplash

अगर आप अष्टमी का व्रत रख रहे हैं तो नवमी के दिन कन्या पूजन से पहले तक कुछ भी ना खाएं। ध्यान रहें, कन्या पूजन के बाद ही पारण करें।

Source: Pexel

महाअष्टमी के दिन दुर्गा चालिसा या सप्तशती के पाठ जरूर से करें।

Source: bidishagangulypaul/insta

अष्टमी के दिन हवन जरूर से करें क्योंकि तभी आपकी पूजा पूरी मानी जाएगी।

Source: bidishagangulypaul/insta

अष्टमी के दिन नीले या काले रंग का वस्त्र ना धारण करें क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मकता आएगी।

Source: Freepik

महाअष्टमी के दिन मांस व मदिरा का भी सेवन ना करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें