Mar 22, 2025

क्या पीरियड्स में महिलाओं को मंदिर जाना चाहिए? जानें जया किशोरी की राय

Archana Keshri

मासिक धर्म को लेकर समाज में कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं। सदियों से चली आ रही इन मान्यताओं के कारण महिलाओं को कई प्रतिबंधों का पालन करना पड़ता है। "मंदिर मत जाओ, रसोई में मत जाओ", और न जाने कितने तरह के नियम महिलाओं पर थोपे जाते रहे हैं।

Source: Jaya Kishori/Facebook

लेकिन क्या सच में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान मंदिर जाने से बचना चाहिए? इस विषय पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु जया किशोरी का क्या कहना है, आइए जानते हैं।

Source: Jaya Kishori/Facebook

क्या कहती हैं जया किशोरी?

जया किशोरी के अनुसार, महिलाओं को पीरियड्स के दौरान मंदिर जाने से रोकने का कारण उनकी 'अशुद्धता' नहीं, बल्कि उनका आराम और सेहत है।

Source: Jaya Kishori/Facebook

उनका कहना है कि इस दौरान महिलाओं को खुद का ध्यान रखना चाहिए और अधिक से अधिक आराम करना चाहिए।

Source: Jaya Kishori/Facebook

यह निषेध किसी धार्मिक अपवित्रता की वजह से नहीं बल्कि महिलाओं की शारीरिक और मानसिक स्थिति को देखते हुए किया जाता है।

Source: Jaya Kishori/Facebook

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को आराम क्यों जरूरी है?

मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होती है। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई बार कमजोरी, थकान, सिरदर्द और मूड स्विंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Source: Jaya Kishori/Facebook

साथ ही, कुछ महिलाओं को तेज मासिक धर्म संबंधी ऐंठन भी होती है, जिससे उनका सामान्य जीवन प्रभावित हो सकता है। इसलिए इस समय शरीर को आराम देने की सलाह दी जाती है।

Source: Jaya Kishori/Facebook

इस दौरान महिलाओं को हेल्दी और पोषणयुक्त भोजन का सेवन करना चाहिए ताकि वे ऊर्जावान महसूस कर सकें। यही वजह है कि इस दौरान घर पर रहकर खुद की देखभाल करना बेहतर हो सकता है।

Source: Jaya Kishori/Facebook

क्या है जया किशोरी की खूबसूरती का राज?