Feb 19, 2024

शुगर के मरीजों को कौन सा चावल खाना चाहिए, सफेद या ब्राउन राइस?

Shahina Noor

डायबिटीज मरीजों को चावल खाना चाहिए या नहीं?

कार्बोहाइड्रेट वाले फूड्स जैसे चावल और गेहूं का सेवन करने से ब्लड शुगर स्पाइक होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए इनका सीमित सेवन जरूरी है।

Source: freepik

चावल कैसे नुकसान पहुंचाते हैं?

चावल में कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च की मात्रा अधिक होती है। शुगर और स्टार्चयुक्त कार्बोहाइड्रेट हमारे ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता हैं।

Source: freepik

शुगर के मरीजों को कितना चावल खाना चाहिए?

डायबिटीज मरीज रोजाना कम से कम 30 ग्राम कच्चा चावल को पकाकर खा सकते हैं। इतना चावल शुगर स्पाइक तेजी से नहीं करता।

Source: freepik

डायबिटीज मरीज कितना कार्ब्स का कर सकते हैं सेवन

डायबिटीज के मरीज एक निश्चित समय अंतराल के बाद छोटे पोर्शन में कार्ब्स और कैलोरी का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

कौन से फूड्स कार्ब्स से भरपूर हैं?

चीनी, मैदा, आलू, केला, गुड़, शहद, कुट्टू,किडनी बीन्स,मसूर की दाल,क्विनोआ,ओट्स जूस और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के परहेज करें।

Source: freepik

डायबिटीज मरीज ब्राउन राइज खा सकते हैं?

ब्राउन राइस में अधिक फाइबर मौजूद होता है इसलिए शुगर कंट्रोल करने के लिए ब्राउन राइस का सेवन फायदेमंद है।

Source: freepik

सफेद चावल शुगर को बढ़ाते हैं क्या?

सफेद चावल में कार्ब्स की मात्रा ज्यादा होती है और विटामिन, खनिजों कम होता है। इस चावल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है इसलिए इसका सेवन कम करने की सलाह दी जाती है।

Source: MyGov Arunachal Pradesh/Facebook

डायबिटीज मरीज चावल का कैसे सेवन करें

सफेद चावल को सब्जी और दालों के साथ मिक्स करके खाने से उसके पोषक तत्वों में इज़ाफा होता है और ब्लड शुगर भी नॉर्मल रहती है।

Source: freepik

दही में नमक मिलाकर खाने से क्या होता है?