ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी होता है वरना भारी चालान कट सकता है।
कई ऐसे नियम हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है।
इन नियमों के बारे में उन्हें तब पता चलता है जब उनके घर चालान आता है।
इन्हीं में से एक नियम है क्या चप्पल पहनकर बाइक चला सकते हैं या नहीं।
दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट में चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाने को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है।
लेकिन सुरक्षा के नजरिए से चप्पल पहनकर बाइक नहीं चलानी चाहिए। क्योंकि इससे पैरों की ग्रिप कम हो जाती है और संतुलन बिगड़ सकता है जिससे चालक को गंभीर चोट लग सकती है।
यही वजह है कि मोटरसाइकिल चलाते समय जूते पहनने की सलाह दी जाती है। जिससे दुर्घटना की स्थिति में पैर सुरक्षित रहता है।
चप्पल पहन कर बाइक चलाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान नहीं काट सकती है। क्योंकि इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में कोई विशेष नियम नहीं है।