May 03, 2024
ब्लीडिंग गम्स या मसूड़ों से खून निकलने की समस्या शरीर में कैल्शियम का लेवल कम होने की ओर इशारा हो सकती है। अगर आपको ये समस्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, तो इसे लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।
Source: freepik
अगर आपको बार-बार मसल कंस्ट्रक्शन होता है या बार-बार मसल में क्रैंप्स आता है, तो ये भी शरीर में कैल्शियम की कमी का संकेत हो सकता है।
Source: freepik
इन सब से अलग विटामिन बी12 की कमी होने पर समय-समय पर मसल्स क्रैंप्स की परेशानी भी आपको घेर सकती है।
Source: freepik
कम कैल्शियम का स्तर मांसपेशियों की कमजोरी और लगातार थकान में योगदान कर सकता है। मांसपेशियों के कार्य के लिए कैल्शियम जरूरी है।
Source: freepik
नाखूनों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए कैल्शियम जरूरी होता है। ऐसे में कैल्शियम की कमी होने पर नाखून कमजोर हो सकते हैं, बीच से टूटने लगते हैं और उतनी तेजी से नहीं बढ़ते नहीं हैं, जितनी तेजी से बढ़ने चाहिए।
Source: freepik
शरीर में कैल्शियम की कमी से इनेमल कमजोर हो सकता है, जिससे दांतों की सड़न, कैविटी और दांतों की संवेदनशीलता जैसी दंत समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
Source: freepik
हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए कैल्शियम महत्वपूर्ण है। लगातार कैल्शियम की कमी से हड्डियों में खनिज की हानि हो सकती है, हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है।
Source: freepik
शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आप डाइट में दूध, पनीर, दही जैसे डेरी उत्पाद शामिल कर सकते हैं। इससे अलग हरी सब्जियों, दाल और मछली जैसे पदार्थों का भी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
Source: freepik
शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो समझ जाएं बॉडी को है डिटॉक्स की जरूरत