Apr 30, 2024

पैरों में महसूस होती है जलन? इन गंभीर समस्याओं का हो सकता है संकेत

Archana Keshri

पैरों में जलन की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। लेकिन अक्सर लोग इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि पैरों में जलन कई बार शरीर में होने वाली कुछ कमियों और गड़बड़ियों का संकेत भी हो सकती है। चलिए जानते हैं पैरों में जलन के क्या कारण हो सकते हैं।

Source: freepik

पोषक तत्वों की कमी

विटामिन बी12, विटामिन ई और मैग्नीशियम की कमी से भी पैरों में जलन की समस्या हो सकती है। दरअसल, इस पोषक तत्वों की कमी से नस डैमेज होने लगती है, जिसकी वजह से पैरों में जलन महसूस हो सकती है।

Source: freepik

हाई ब्लड प्रेशर

पैरों में जलन की समस्या अक्सर हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों में देखी जाती है। दरअसल, हाई बीपी के दौरान ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है और इससे शरीर में एक तरह की बेचैनी पैदा होती है और जिससे पैरों में जलन महसूस होती है।

Source: freepik

डायबिटीज

डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से न्यूरोपैथी की समस्या होने लगती है। इससे नस डैमेज होने लगती हैं और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है जिससे पैरों में जलन महसूस होती है।

Source: freepik

हाइपोथायरायडिज्म के कारण

हाइपोथायरायडिज्म में शरीर थायराइड हार्मोन का उत्पादन ठीक से नहीं कर पाता है, जिसकी कमी से शरीर में कई प्रक्रियाएं धीमी हो जाती हैं। इससे शरीर में वॉटर रिटेंशन होता है, जिससे पैरों में जलन महसूस हो सकती है।

Source: freepik

किडनी की बीमारी

जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती है तो इससे खून में टॉक्सिन बनने लगते हैं। इसकी वजह से पैर में सूजन और खुजली के साथ जलन भी महसूस हो सकती है।

Source: freepik

एथलीट फुट

यह एक फंगल संक्रमण है जो पैरों की त्वचा के बीच खुजली, लालिमा और जलन पैदा करता है।

Source: freepik

जूतों के कारण

कभी-कभी अनुचित जूते जो बहुत टाइट या ढीले होते हैं, पैरों में जलन पैदा कर सकते हैं। ऐसे जूते पैरों में रगड़ और जलन पैदा करने का कारण बन जाते हैं।

Source: freepik

गर्मियों में बॉडी के लिए नेचुरल टॉनिक है ये मीठा जूस, गर्मी चूसता है, बॉडी को मिलते हैं 5 फायदे