कुछ इस अंदाज में संसद में नज़र आए पीएम मोदी और राहुल गांधी

Source:PTI

Feb 08, 2023Vivek Yadav

राहुल गांधी बजट सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे तो यहां उनका अलग अंदाज नजर आया।

Source:Indian Express

राहुल गांधी बढ़ी हुई दाढ़ी और बाल में नजर आए।

Source:Indian Express

इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और ब्लैक रंग की पैंट वियर की हुई थी।

Source:Indian Express

 वहीं, बजट संत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हल्के नीले रंग की सदरी पहन कर आए वो बेहद ही खास थी।

Source:PTI

पीएम मोदी की सदरी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनायी गयी सामग्री से निर्मित की गई है।

Source:PTI

ये सदरी पीएम मोदी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान भेंट की गई थी।

Source:PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में इंडियन ऑयल की अनबॉटल्ड पहल के तहत विभिन्न पोशाक लॉन्च की थी।

Source:PTI