Budget 2023: जानें क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता?

Source: PTI

Feb 01, 2023

Priya Sinha

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का नौंवा बजट 2023 पेश कर दिया है।

Source: Freepik

यहां जानें क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता –

Source: Freepik

सिगरेट की कीमत बढ़ना तय है। दरअसल, इसके आकास्मिक शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया है।

Source: Freepik

क्या हुआ महंगा –

सोना-चांदी और हीरे भी महंगे होंगे।

Source: Pexel

मोबाइल के पुर्जे और कैमरा लेंसों के दाम में छूट मिल सकती है।

Source: Pexel

क्या हुआ सस्ता

टीवी पैनल के आयात शुल्क को भी 2.5 फीसदी कम कर दिया गया है। ऐसे में स्मार्ट टीवी सस्ते होंगे।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें