Budget 2023: LED TV से मोबाइल फोन तक, इस बजट में सस्ती हुई ये 6 चीजें

Feb 01, 2023Rituraj

Source:pexels

मोबाइल फोन सस्ता होगा। इनके कंपोनेंट पर लगने वाले आयात शुल्क में छूट दी जाएगी।

Source:Amazon India

कैमरा लेंस भी सस्ते किए जाएंगे। 

Source:pexels

देश में LED TV को भी सस्ता किया जाएगा। 

Source:freepik

इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सस्ती होंगी। इलेक्ट्रिक वीकल में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन बैटरी पर आयात शुल्क घटेगा।

Source:pexels

साइकिल सस्ती होंगी। देसी खिलौने यानी भारत में बने खिलौने भी सस्ते होंगे।

Source:pexels

हीरे के आभूषण भी सस्ते होंगे। 

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें