घर में मौजूद इन 6 चीज़ों से चुटकियों में चमकाएं सफेद जूते
Jan 23, 2023
Priya Sinha
Source: Pexel
सफेद जूते अक्सर जल्दी गंदे हो जाते हैं और बार-बार महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करना हर किसी के लिए संभव नहीं।
Source: Freepik
ऐसे में यहां जानें घर में मौजूद उन 6 चीज़ों के बारे में जिससे आपका जूता चुटकियों में साफ हो जाएगा
Source: Freepik
गुनगुना पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और धीरे-धीरे स्क्रब करें। स्क्रबिंग के दौरान जूते का रंग और फ्रैबिक पर भी जरूर ध्यान दें।
Source: Freepik
जूतों को साफ करने के लिए आप टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथब्रश के ब्रिसेल्स जूते के हर कोने में पहुंचकर चमका सकते हैं।
Source: Freepik
अगर आपके सफेद जूतों का रंग फीका पड़ गया है तो आप उन्हें टूथपेस्ट और डिटर्जेंट की मदद से साफ कर सकते हैं।
Source: Freepik
सफेद जूतों को साफ करने का एक आसान तरीका नींबू का रस भी है। इससे ना सिर्फ जूतों के दाग दूर होंगे बल्कि ये बदबू को भी दूर कर देगा।
Source: Freepik
सफेद जूतों पर सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाकर छोड़ दें और थोड़ी देर बाद पानी से धो डाले। ऐसा करने से जूतों की चमक वापस आ जाएगी।
Source: Freepik
आप चाहे तो नेल पॉलिश रिमूवर से भी जूतों को साफ कर सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
चुटकियों में ऐसे साफ करें किचन के चिकने बर्तन