Source:freepik

नाराज है बॉयफ्रेंड, मनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Jan 09, 2023

rituraj

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे नाराज है तो सबसे पहले उनसे उनकी नाराजगी की वजह जानें।

Source:pexels

नाराजगी की वजह जानें

अगर आपकी गलती है तो सॉरी जरूर बोलें। अगर आपका बॉयफ्रेंड कॉल नहीं उठा रहा तो उसे मैसेज करके मांफी मांगे। 

Source:pexels

मांफी मांगे

अपने बॉयफ्रेंड का गुस्सा शांत करने का सबसे आसान तरीका है कि उन्हें कसकर हग करें। इससे उनका गुस्सा मिनटों में शांत हो जाएगा। 

Source:pexels

हग करें

अगर आपका बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया है तो उनसे मिलकर बात करें और खुलकर बात करें। इससे जल्द ही मसला सुलझ जाएगा।

Source:pexels

मिलकर रखें अपनी बात

नाराजगी दूर करने के लिए बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बातें करें। इससे उनका गुस्सा जल्द शांत हो सकता है। 

Source:pexels

रोमांटिक बातें करें

बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए आप उनकी पसंदीदा डिश बना सकते हैं। इससे उनका मुड अच्छा हो सकता है। 

Source:pexels

मनपसंद डिश बनाएं

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे