बच्चे में ऐसे बूस्ट करें कॉन्फिडेंस

Source: Pexel

Source: Pexel

रोल मॉडल बने

अगर आप अपने बच्चे को कॉन्फिडेंट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद कॉन्फिडेंट बनें। अगर आप हमेशा जोश और उत्साह के साथ हर काम करेंगे तो आपका बच्चा भी मोटिवेट होगा।

Source: Pexel

बच्चे से ना हो निराश

अगर आपका बच्चा किसी परीक्षा में या खेल में हार जाता है तो उससे नाराज ना हो और ना ही उसे भला-बुरा सुनाएं।

Source: Pexel

नई चीज़ें सिखाएं

अपने बच्चे को नई चीज़ें सिखाएं और उन्हें मोटिवेट करते रहे कि हर दिन वो कुछ नया जरूर से सीखें।

Source: Pexel

सराहना करें

अगर आपका बच्चा खुद को सुधारने में जुटा हुआ है तो उसे इस बात के लिए जरूर सराहे।

Source: Pexel

दूसरों से तुलना ना करें

अपने बच्चे का दूसरो से तुलना कभी ना करें। कोई गलती हो जाने पर प्यार से समझाएं पर किसी से कंपेयर ना करें।

Source: Pexel

समय दें

आप चाहे कितने भी व्यस्त क्यों ना हो पर अपने बच्चे के अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्हें समय जरूर से दें। ऐसा करने से भी उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सुबह 5 बजे उठने पर होती हैं ये 5 चीज़ें