Feb 19, 2024
यहां हम आपको ब्लड प्रेशर लो होने पर खासकर सुबह के समय नजर आने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।
Source: freepik
जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और सोडियम से भरपूर फूड्स का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
Source: freepik
ब्लड प्रेशर को नेचुरल कंट्रोल करना चाहते हैं तो वजन को कम करें,एक्सरसाइज करें,हेल्दी डाइट लें और स्मोकिंग को छोड़ दें।
Source: freepik
बीपी को कंट्रोल करने के लिए आप रोजाना शहद का सेवन करें। बीपी को कंट्रोल करने में शहद असरदार है।
Source: freepik
शहद हार्टबीट रेगुलेट करने और खून में मौजदू फैट के लेवल को सुधारने में मदद करता है।
Source: freepik
शहद का सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रहती है और बीमारियों का खतरा कम होता है। इंफेक्शन को कंट्रोल करने में भी असरदार है ये हर्ब।
Source: freepik
शहद का रेगुलर सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है और पेट से जुड़ी बीमारियां भी दूर होती है। लंग्स को सेहतमंद रखने में शहद असरदार है।
Source: freepik
सर्दी-खांसी और जुकाम को दूर करने में शहद का सेवन बेहद असरदार साबित होता है।
Source: freepik
जिन लोगों का बीपी हाई रहता है वो शहद का सेवन पानी के साथ और दूध के साथ कर सकते हैं
Source: freepik
इस चीज से दूर रहते हैं मार्क जुकरबर्ग, हार्ट से पेट तक के लिए है नुकसानदेह