Mar 01, 2023Vivek Yadav
Source: Renuka puri
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जिक्यूटिव एडिटर अनंत गोयनका ने माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। आइए कुछ प्वाइंट्स में जानते हैं किन विषयों पर चर्चा हुई।
महामारी के बाद यह पहला रामनाथ गोयनका व्याख्यान है।
दरअसल, 5वें रामनाथ गोयनका मेमोरियल लेक्चर को दुनिया के शीर्ष बिजनेसमैन में शामिल बिग गेट्स ने “Creating an Equal World: The Power of Innovation,” विषय पर अपने विचार रखें।
बिल गेट्स ने कहा कि, जब भी किसी बीमारी की ओर सरकार इशारा करती है तो क्वारंटीन और एंटी वायरल जैसे टूल्स से लोगों को बचाने पर काम किया जाता है। अगर यह भी नाकाफी रहा तो टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीकों के विकास पर काम शुरू किया जाता है।
इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी पर बात करते हुए कहा कि, कोविड-19 से दुनियाभर में करीब 6.8 मिलियन लोगों की जान जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा गरीब देश प्रभावित हुए जहां टीकों की कमी रही।
बता दें कि,बिल गेट्स इस कार्यक्रम में ऐसे समय में शामिल हो रहे हैं जब उनकी हाल ही में 'हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पेंडेमिक' किताब आई है। उन्होंने इसी किताब के लिए एक ब्लॉग में लिखा 'आपदा कभी भी आ सकती है लेकिम महामारी वैकल्पिक है।'
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें