भूमि पेडनेकर का 9 रॉयल लुक, हर में लग रहीं हुस्न की मल्लिका

May 13, 2025, 12:58 PM
Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बेहद खूबसूरत हैं। एक्ट्रेस की 9 मई को वेब सीरीज 'द रॉयल' रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर भी हैं।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर जो इस सीरीज में उनका अलग-अलग लुक है। गर्मियों के मौसम में एक्ट्रेस के इन लुक्स को आप भी कैरी कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

ब्लैक ड्रेस

पार्टी के लिए अगर ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से ये ड्रेस आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ कंगन और नेकलेस आप पर खूब जचेगा।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

आफिस लुक

ऑफिस के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है। पर्पल कलर के इस बॉसी लुक में आप भी बेहद अट्रैक्टिव लगेंगी।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

वनपीस

इस वनपीस ऑफ शोल्डर ड्रेस में भूमि पेडनेकर बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी इसे किसी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

कैजुअल लुक

कैजुअल आउटफिट में भी भूमि काफी खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस समर ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

ऑफिस या फिर किसी भी फंक्शन में ये लुक कैरी कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

पार्टी में दिखेंगी खूबसूरत

पार्टी के लिए ये लुक परफेक्ट है। इसमें आप भी भूमि पेडनेकर की तरह खूबसूरत लगेंगी।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

समर वेकेशन ड्रेस

समर वेकेशन पर अगर जा रही हैं तो बीच किनारे ये आउटफिट कैरी कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )

वर्कआउट लुक

वर्कआउट के लिए ये लुक परफेक्ट है। आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Bhumi Pednekar/Insta )