May 03, 2024
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की इन दिनों अपनी खराब तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट दर्द की शिकायत होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था।
Source: LOL (Life of Limbachiyaa's)/YouTube
कुछ मेडिकल टेस्ट होने के बाद पता चला कि भारती के गॉल ब्लैडर में स्टोन है। भारती सिंह ने अपने एक वीडियो में बताया है कि पिछले 3 दिनों से उनके पेट में भयानक दर्द हो रहा था। इन दिनों में वह कुछ भी नहीं खा पा रही थी और जो भी खाती थी, उल्टी हो जा रही थी।
Source: LOL (Life of Limbachiyaa's)/YouTube
बता दें, गॉल ब्लैडर शरीर का एक जरूरी हिस्सा है जो लीवर के ठीक नीचे होता है। ये एक छोटी सी थैली के रूप में होता है जिसमें लिवर से निकला पित्त जमा होता है।
Source: freepik
यह पित्त गाढ़ा होकर पाचन तंत्र में पहुंचता है जो पाचन की क्रिया को आसान बनाता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में गॉल ब्लैडर में पथरी जमा होने लगती है, जिसे गॉल ब्लैडर स्टोन कहते हैं।
Source: continentalhospitals.com
गॉल ब्लैडर स्टोन के कारण पेट में अचानक तेज दर्द होता है जो बार-बार होता है। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो इसे नजरअंदाज न करें। क्योंकि कई बार इसकी अनदेखी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को जन्म दे सकती है।
Source: freepik
गॉल ब्लैडर स्टोन को हटाने के लिए अधिकतर मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ती है। हालांकि पहले डॉक्टर दवाई से इसे गलाने की कोशिश करते हैं। अगर इसके बाद भी सही नहीं होता तो सर्जरी की जरूरत होती है।
Source: freepik
गॉल ब्लैडर की समस्या अधिकतर महिलाओं में देखी जाती है। यह समस्या अधिकतर उन लोगों को होती है जो खाना स्किप करते हैं। वहीं, फास्टिंग के कारण भी गॉल ब्लैडर में स्टोन की समस्या हो सकती है।
Source: pexels
इसके साथ ही अगर आप कभी वेट लॉस कर रहे हैं तो अचानक से वजन कम न करें। क्योंकि तेजी से वजन कम होने के कारण गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए हेल्दी डाइट लें और अधिक फाइबर युक्त भोजन का सेवन करें।
Source: pexels
इन 7 बीमारियों में तेजी से झड़ते हैं बाल! इग्नोर करना पड़ सकता है भारी