शुरुआत में कौन से 7 योग करने चाहिए? यहां जानें फायदे

Jul 10, 2025, 04:06 PM
Photo Credit : ( Freepik )

योग के जरिए आप अपने शरीर के साथ ही मन को भी दुरुस्त रख सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

काफी लोग ऐसे हैं जो योग शुरू करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि शुरुआत में कौन-कौन से योग करने चाहिए।

Photo Credit : ( Freepik )

आइए जातने हैं शुरुआत में कौन-कौन से सात योगासन करने चाहिए।

Photo Credit : ( Freepik )

1- भुजंगासन

योगा की शुरुआत भुजंगासन से कर सकते हैं। ये पीठ के निचले हिस्से को मजबूत करता है साथ ही रीढ़ को लचीलापन बनाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

2- वृक्षासन

शुरुआत में वृक्षासन भी सही है। इसके जरिए संतुलन बेहतर होता है और साथ ही मानसिक एकाग्रता बढ़ती है।

Photo Credit : ( Pexels )

3- ताड़ासन

इस योगासन को नियमित करने से शरीर लचीलापन होता है, रीढ़ की हड्डी सीधी होती है और साथ ही ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

Photo Credit : ( Freepik )

4- कपालभाति प्राणायाम

अगर योगा की शुरुआत कर रहे हैं तो नियमित कपालभाति प्राणायाम जरूर करें। ये पेट की चर्बी को घटाने के साथ ही डाइजेशन को दुरुस्त रखता है और साथ ही मानसिक एकाग्रता को बढ़ाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

5- बालासन

बालासन बेहद ही सरल योगासन है । इसके जरिए मानसिक तनाव कम होने के साथ ही पीठ और कमर दर्द से राहत मिल सकती है।

Photo Credit : ( Pexels )

6. शवासन

शवासन पूरे शरीर को रिलैक्स करता है । साथ ही ये मानसिक तनाव से राहत दिलाने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Pexels )

7- पश्चिमोत्तानासन

पाचन में सुधार, शरीर के पिछले हिस्से में खिंचाव, मन शांत रखना है तो नियमित रूप से पश्चिमोत्तानासन करना शुरू कर दें। ये बेहद ही सरल भी है।

Photo Credit : ( Freepik )