Mar 22, 2024

गर्मी में वजन कम करना चाहते हैं तो इन 4 जड़ी बूटियों के साथ करें 3 योग, तेजी से घटेगी चर्बी

Shahina Noor

बढ़ते वजन को कैसे कंट्रोल करें

बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव करें और डाइट का ध्यान रखें।

Source: freepik

वजन घटाने के लिए जड़ी बूटियां हैं असरदार

वजन कम करना चाहते हैं तो अश्वगंधा के 3-4 पत्ते सुबह दोपहर और शाम को चबाकर खाएं।

Source: freepik

लौकी का जूस है असरदार

बढ़ते वजन से परेशान हैं तो लौकी का जूस पिएं। लौकी में कैलोरी बहुत कम होती हैं जिसका सेवन करने से वजन कंट्रोल रहता है।

Source: freepik

करी पत्ता का करें सेवन

वजन कम करने के लिए आप करी पत्ता का सेवन करें। करी पत्ता मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और चर्बी कम करता है।

Source: freepik

इन तीन जड़ी बूटियों का करें सेवन

वजन कम करना चाहते हैं तो त्रिफला चूर्ण का करें सेवन। त्रिफला तीन फलों अमलाकी, बिभीतकी और हरीतकी का मिश्रण है।

Source: freepik

त्रिकोण आसन कीजिए

वजन कम करना चाहते हैं तो त्रिकोण आसन कीजिए। त्रिकोणासन आसन बॉडी में बढ़ी हुई चर्बी को कम करता है।

Source: freepik

भुजंगासन कीजिए

वजन कंट्रोल करने के लिए भुजंगासन बेहद असरदार साबित होता है। इस आसन को करने से तेजी से वजन कंट्रोल रहता है।

Source: freepik

सूर्य नमस्कार करें

योग मन और तन दोनों की शुद्धी करने में असरदार है। अगर आप मोटापा से परेशान हैं तो सुर्य नमस्कार कीजिए।

Source: freepik

मसल्स बनाने वाले जान लें प्रोटीन पाउडर के नुकसान, हो सकती हैं ये समस्याएं