Jan 06, 2026

शाकाहारी लोग विटामिन B12 की कमी को दूर करने के लिए कौन से फूड्स खाएं?

Vivek Yadav

विटामिन बी12 की समस्या होने पर सबसे बड़ा सवाल शाकाहारी लोगों को रहता है कि वह क्या खाएं। क्योंकि, यह विटामिन मीट और मांस में अच्छी मात्रा में होती है।

Source: freepik

कुछ शाकाहारी फूड्स हैं जिसमें विटामिन बी12 अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

Source: freepik

क्यों जरूर है विटामिन बी12

विटामिन बी12 हमारी नसों को स्वस्थ रखने, लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने और को ऊर्जा देने का काम करती है। आइए जानते हैं इसकी कमी को कैसे दूर करें?

Source: freepik

दूध

एक गिलास गाय के दूध में करीब 1.1 माइक्रोग्राम बी12 होता है जो रोज की जरूरत का करीब 45 फीसदी पूरा कर देता है।

Source: pexels

दही

दही के प्रोबायोटिक्स गुण पाचन को सुधारने और बी12 के अवशोषण में मदद करते हैं। एक कटोरी दही में करीब 0.6 से 1.0 माइक्रोग्राम बी12 पाया जाता है।

Source: freepik

पनीर

100 ग्राम पनीर में करीब 0.8 माइक्रोग्राम विटामिन बी12 और 18-20 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। लेकिन यह नकली नहीं होना चाहिए।

Source: freepik

फोर्टिफाइड अनाज (शुगर-फ्री)

फोर्टिफाइड शुगर फ्री अनाज में भी अच्छी मात्रा में विटामिन बी12 पाया जाता है। नियमित रूप से इसके सेवन इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

Source: freepik

पालक, चुकंदर और गाजर

पालक, चुकंदर और गाजर में भी विटामिन बी12 अच्छी मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में शाकाहारी लोग इन चीजें के सेवन से इस विटामिन की कमी को दूर कर सकते हैं।

Source: freepik

धूल और ग्रीस से भरा एग्जॉस्ट फैन कैसे साफ करें?