Jan 17, 2024
वजाइना की हेल्थ का ध्यान रखना महिलाओं के लिए जरूरी है, वरना कई तरह के इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है।
Source: freepik
वजाइना से हरा,पीला या पानी का डिस्चार्ज होना,वजाइना में खुजली और जलन होना वजाइनल इंफेक्शन के लक्षण हैं।
Source: freepik
वजाइनल इंफेक्शन की वजह से आती है वजाइना से बदबू।
Source: freepik
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से,वजाइना की साफ सफाई नहीं करने से बढ़ सकता है वजाइनल इंफेक्शन का खतरा।
Source: freepik
वजाइना से बदबू आती है तो आप वजाइना की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। वजाइना की सफाई गर्म पानी से करें।
Source: freepik
पानी का सेवन अधिक करें। पानी का सेवन करने से यूरीन से जुड़ी समस्याओं का उपचार होता है।
Source: freepik
वजाइनल हेल्थ को दुरुस्त करने के लिए आप कॉटन के अंडरगार्मेंट का इस्तेमाल करें।
Source: freepik
इंटरकॉस के बाद सफाई का ध्यान नहीं रखना भी वजाइनल इंफेक्शन का कारण बनता है।
हफ्ते के 7 दिनों तक इस नाश्ते का करें सेवन बीमारियों से रहेंगे दूर