Jan 17, 2024

वजाइना से आती है बदबू तो इन 5 उपाय से तुरंत पाएं छुटकारा

Shahina Noor

वजाइनल हेल्थ

वजाइना की हेल्थ का ध्यान रखना महिलाओं के लिए जरूरी है, वरना कई तरह के इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है।

Source: freepik

वजाइनल इंफेक्शन के लक्षण

वजाइना से हरा,पीला या पानी का डिस्चार्ज होना,वजाइना में खुजली और जलन होना वजाइनल इंफेक्शन के लक्षण हैं।

Source: freepik

क्यों आती है वजाइना से बदबू

वजाइनल इंफेक्शन की वजह से आती है वजाइना से बदबू।

Source: freepik

वजाइनल इंफेक्शन का कारण

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से,वजाइना की साफ सफाई नहीं करने से बढ़ सकता है वजाइनल इंफेक्शन का खतरा।

Source: freepik

वजाइनल हेल्थ को कैसे दुरुस्त करें

वजाइना से बदबू आती है तो आप वजाइना की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। वजाइना की सफाई गर्म पानी से करें।

Source: freepik

पानी ज्यादा पिएं

पानी का सेवन अधिक करें। पानी का सेवन करने से यूरीन से जुड़ी समस्याओं का उपचार होता है।

Source: freepik

कॉटन के अंडरगार्मेंट पहनें

वजाइनल हेल्थ को दुरुस्त करने के लिए आप कॉटन के अंडरगार्मेंट का इस्तेमाल करें।

Source: freepik

इंटरकॉस के बाद सफाई का रखें ध्यान

इंटरकॉस के बाद सफाई का ध्यान नहीं रखना भी वजाइनल इंफेक्शन का कारण बनता है।

हफ्ते के 7 दिनों तक इस नाश्ते का करें सेवन बीमारियों से रहेंगे दूर