Mar 05, 2024
क्या आपको भी दोपहर का खाना खाते ही तेज नींद या सुस्ती महसूस होती है? अगर हां, तो बता दें कि ऐसा आपके गलत समय पर लंच करने के चलते हो सकता है।
Source: freepik
मामले को लेकर उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की आहार विशेषज्ञ एकता सिंहवाल बताती हैं, सही समय पर किया गया लंच आपके शरीर और दिमाग को तरोताजा करने की कुंजी हो सकता है।
Source: freepik
वहीं, जब आप गलत समय पर भोजन करते हैं तो अधिक थकान या सुस्ती महसूस कर सकते हैं। ऐसे में केवल अच्छा खाना ही नहीं, बल्कि भोजन को सही समय पर खाना भी बेहद जरूरी है।
Source: freepik
न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, लंच यानी दोपहर का भोजन करने का सबसम आदर्श समय 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच होता है।
Source: freepik
एकता सिंहवाल बताती हैं कि दोपहर 12 बजे से लेकर 1 बजे के बीच में किया गया लंच आपके समग्र स्वास्थ्य और कल्याण पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको नियमित होना जरूरी है, यानी रोज इस समय को लंच के लिए फिक्स कर लें।
Source: freepik
इससे अलग लंच और ब्रेकफास्ट के समय में 4 घंटे का अंतर रखें। यानी अगर आप 12:30 बजे लंच कर रहे हैं, तो कोशिश करें आपका नाश्ता भी 8-8:30 बजे तक हो जाए।
Source: freepik
वहीं, नाश्ते से पहले सोकर उठने के बाद अगर आप थोड़ा गर्म पानी पीते हैं और फ्रेश होने के बाद कुछ देर एक्सरसाइज करते हैं, तो ये आपको ना केवल फिट रखेगा बल्कि इससे आप पूरा दिन एनर्जेटिक फील करेंगे।
Source: freepik
कहीं आपको भी तो नहीं है चाय की लत, घेर सकती हैं ये बीमारियां