Mar 21, 2024
घंटों मोबाइल,लेपटॉप और टीवी के साथ गुजारने से आंखें कमजोर हो जाती है।
Source: freepik
धूल,मिट्टी और बढ़ता प्रदूषण आंखों पर नकारात्मक असर डालता है जिससे आंखों में तनाव,खुजली और दर्द की परेशानी बढ़ सकती है।
Source: freepik
गैजेट्स की नीली रोशनी आंखों को कमजोर कर रही है। ये रोशनी रेटिना की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त करती है।
Source: freepik
आंखें वीक होने पर आंखों में दर्द,सिर दर्द और थकान जैसी परेशानी होती है।
Source: freepik
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कुछ देसी नुस्खे अपनाएं
Source: freepik
आंखों को हेल्दी रखने के लिए सौंफ,गुरबंदी बादाम,धनिया और जीरा का सेवन असरदार साबित होता है।
Source: freepik
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 25 ग्राम सौंफ, 25 ग्राम सफेद जीरा,धनिया 10 ग्राम, बादाम 150 ग्राम लें। इन चारों चीजों को मिक्सर में डालें और उसका पाउडर बनाकर उसका सेवन करें।
Source: freepik
रोजाना इस पाउडर का एक चम्मच सेवन करें आपको 6 हफ्तों में फर्क दिखेगा।
Source: freepik
इन 6 कारणों की वजह से युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है LDL cholesterol, तुरंत करें बचाव