Jan 05, 2025

Goa Tourist Places: गोवा घूमने के लिए 10 सबसे बेस्ट प्लेसेस

SONU GUPTA

गोवा अपनी खूबसूरती के लिए पुरी दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां लोग दूर-दूर से छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं और समुद्र तट पर छुट्टियों का आनंद लेते हैं।

Source: freepik

गोवा के कैनकोना क्षेत्र में स्थित बटरफ्लाई बीच पर आप रंग बीरंगी तितलियों को भी देख सकते हैं। इस बीच पर ऐसे पेड़ लगे हैं, जो तितलियों को आकर्षित करते हैं।

Source: freepik

गोवा का मोरजिम बीच पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस बीच पर आप एकदम साफ पानी और शांत वातावरण को महसूस कर सकते हैं।

Source: freepik

दूधसागर फॉल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। हरे-भरे जंगलों से घिरा यह फॉल हर मौसम में भी काफी बेहतरीन लगता है।

Source: freepik

Source: freepik

गोवा के खूबसूरत पर्यटन स्थल में शामिल अगुआड़ा किला काफी फेमस है। यहां से आप बेहतरीन सूर्यास्त (Sunset) का आनंद ले सकते हैं।

Source: other

दूधसागर फॉल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। हरे-भरे जंगलों से घिरा यह फॉल हर मौसम में भी काफी बेहतरीन लगता है।

Source: freepik

भस्त्रिका प्राणायाम करने के हैं गजब के फायदे