घनी दाढ़ी के लिए बेहतरीन घरेलू टिप्स

Source:pexels

आंवला ऑयल

दाढ़ी को घना बनाने में आंवला ऑयल भी बहुत कारगर है। इसके लिए रोजाना इससे मसाज करें।

Source:pexels

दालचीनी

इसके लिए दालचीनी में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे दाढ़ी पर लगाएं।

Source:freepik

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है जो हेयर ग्रोथ में मददगार साबित होता है।

Source:freepik

हरी सब्जियां

हरी सब्जियों को विटामिन का अच्छा सोर्स माना गया है। ऐसे में अपनी डाइट में हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। ये हेयर ग्रोथ में भी कारगर है।

Source:freepik

प्रोटीन से भरपूर फूड

घनी दाढ़ी के लिए प्रोटीन से भरपूर फूड्स का सेवन करें। इसके लिए आप अपनी डाइट में अंडा, नट्स, पालक, सोयाबीन, ब्रोकली शामिल करें।

Source:freepik