May 09, 2024

पुरानी से पुरानी कब्ज को तोड़ने में असरदार हैं ये 5 उपाय, तुरंत अपनाएं

Shahina Noor

कब्ज क्या हैं?

कब्ज पाचन से जुड़ी एक परेशानी है जो बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों तक में हो सकती है।

Source: freepik

कब्ज का क्या कारण हैं?

कब्ज एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल,तनाव और दवाइयों का सेवन जिम्मेदार है।

Source: freepik

कब्ज का इलाज कैसे करें

कब्ज का इलाज करने के लिए पानी का अधिक सेवन करें और डाइट में फाइबर वाले फूड्स का सेवन करें।

Source: freepik

कब्ज का इलाज करने के लिए फाइबर से भरपूर कौन से फूड हैं?

ओट्स, मसूर की दाल,चिया सीड्स,ब्रोकली,सेब और शकरकंद का सेवन करें। फाइबर से भरपूर ये फूड कब्ज को दूर करते हैं।

Source: freepik

हरी सब्जियों का करें सेवन

कब्ज का इलाज करना है तो आप डाइट में हरी सब्जियों का सेवन करें। फाइबर, पोटैशियम, विटामिन और अन्य पौष्टिक तत्वों से भरपूर सब्जियां सेहत को दुरुस्त रखती हैं।

कोकोनट ऑयल से करें कब्ज का इलाज

कब्ज को दूर करने के लिए आप एक दिन में एक चम्मच कोकोनट ऑयल का सेवन करें।

Source: freepik

फलों में पपीता है असरदार

कब्ज को दूर करना चाहते हैं तो फाइबर से भरपूर पपीता का सेवन करें। पपीता का सेवन करने से कब्ज टूटता है।

Source: freepik

शहद का करें सेवन

कब्ज का इलाज करने में शहद बेहद असरदार साबित होता है।

Source: freepik

इन 5 गलतियों के चलते ब्लास्ट हो सकता है आपका AC