May 15, 2024
PCOD जिसे पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम कहते हैं। ये महिलाओं में होने वाली आम बीमारी है जो हॉर्मोन के असंतुलन के कारण होती है। इसमें ओवरी में सिस्ट बन जाती है।
Source: freepik
अनियमित पीरियड, ओवेरियन सिस्ट, बालों का झड़ना और चेहरे पर दाने होना PCOD के लक्षण हैं।
Source: freepik
डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करके आप PCOD के लक्षणों को कंट्रोल कर सकते हैं।
Source: freepik
सबसे पहले एक गिलास पानी पिएं और उसके बाद मिक्स सीड्स का सेवन करें।
Source: freepik
सुबह के नाश्ते में आप स्प्राउट्स पोहा खाएं इससे आपकी बॉडी में एनर्जी आएगी और पीसीओडी के लक्षणों में भी सुधार होगा।
Source: freepik
नाश्ते के बाद बीच में आप एक कटोरा पपीता और ग्रीन टी का सेवन करें। आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
Source: freepik
लंच में आप एक प्लेट सलाद और लौकी के जूस का सेवन करें। ये फूड बॉडी को फुल-फिल महसूस कराएंगे साथ ही वजन को भी कंट्रोल करेंगे।
Source: freepik
4 बजे आप ग्रीन टी के साथ भुना हुआ चना भी खा सकते हैं।
Source: freepik
डिनर में भूख को शांत रखने के लिए आप सब्जियों का सूप पिएं और ढेर सारे सलाद का सेवन करें।
Source: freepik
नाक के नीचे उंगली डालने से छींक क्यों बंद हो जाती है?