बर्नार्ड अर्नाल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एलन मस्क दूसरे पायदान पर

Source:@Bloomberg/File

Dec 14, 2022

rituraj

बर्नार्ड अरनॉल्ट वर्तमान में $172.9 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

Source:@AP Photo/Susan Walsh

वहीं $164 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। 

Source:@Reuters

तीसरे स्थान पर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का नाम है। गौतम अडानी की कुल संपत्ति 124 बिलियन डॉलर है।

Source:@Bloomberg

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स $116 बिलियन की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं।

Source:@AP

अमेजन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस $116 बिलियन की संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

Source:@AP

106 अरब डॉलर के साथ वॉरन बफेट छठे स्थान पर हैं।

Source:@Reuters

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

इंजीनियरिंग की, बिल्डर बने…गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के बारे में दिलचस्प बातें