डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लेवनॉयड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स न केवल दिल की सेहत का ख्याल रखते हैं, बल्कि मूड और त्वचा पर भी सकारात्मक असर डालते हैं।
डार्क चॉकलेट में आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर और जिंक जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं।
डार्क चॉकलेट खाने से एंडॉर्फिन और सेरोटोनिन जैसे फील गुड हार्मोन रिलीज होते हैं, जो तनाव और डिप्रेशन को दूर करते हैं।
डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लेवनॉयड्स ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं।
फ्लेवनॉयड्स त्वचा को UV किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और ब्लड फ्लो बेहतर करके स्किन में ग्लो लाते हैं।
इसमें मौजूद थियोब्रोमिन और कैफीन जैसे तत्व दिमाग को उत्तेजित करते हैं और फोकस बढ़ाते हैं।
डार्क चॉकलेट में शुगर की मात्रा कम होती है और यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर करता है।