डार्क सर्कल ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती? इन 3 आसान नुस्खों से कुछ ही दिनों में हो जाएंगे गायब

Jul 28, 2023shreya-tyagi

Source: Freepik

आंखों के नीचे काले घेरे चेहरे की रंगत को बिगाड़ने का काम करते हैं।

ऐसे में कई महिलाएं मेकअप के जरिए डार्क सर्कल छिपाना शुरू कर देती हैं।

अगर आप भी ऐसा ही कुछ करती हैं, तो बता दें कि इससे अलग आप बेहद आसान घरेलू नुस्खों की मदद से इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं।

डार्क सर्कल होने का सबसे अहम कारण नींद पूरी नहीं होना पाना है। ऐसे में 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।

अगर फिर भी समस्या का हल ना निकले तो आलू या खीरे की स्लाइस को आंखों पर रखें।

आलू और खीरे, दोनों में ही विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। इससे ये काले घेरों को कुछ ही दिनों में गायब कर सकते हैं।

इससे अलग ठंडे दूध में कॉटन को डुबोकर आंखों और इसके आसपास कुछ देर के लिए लगाएं। ये नेचुरल क्लींजर की तरह काम करेगा।

ठंडे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जिससे सूजन कम होती है साथ ही स्किन भी लाइट होती है।

इसके अलावा ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल से निजात पाई जा सकती है।

इसके लिए टी बैग को पानी में डुबोकर, कुछ देर फ्रिज में रखकर उन्हें आंखों पर लगाएं। ये जल्द ही असर दिखाएगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें