Jan 25, 2024
घनी दाढ़ी-मूंछ आज नया फैशन ट्रेंड बन चुकी हैं।
Source: freepik
एक ओर जहां पुरुष खुद को ज्यादा मैच्योर दिखाने और मॉचो लुक के लिए दाढ़ी-मूंछ रखना पसंद करते हैं, तो वहीं ज्यादातर महिलाएं भी दाढ़ी वाले पुरुषों को अधिक पसंद करती हैं।
Source: freepik
ऐसे में अगर आपको भी घनी बियर्ड्स पसंद हैं लेकिन आपके चेहरे पर अधिक बाल उग नहीं पाते हैं, तो यहां हम आपको कुछ कमाल के तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी हैवी बियर्ड पाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
Source: freepik
दाढ़ी-मूंछ को घना बनाने के लिए उल्टी शेव करें। यानी शेविंग करते समय रेजर को बालों की उल्टी दिशा में चलाएं। ऐसा करने पर समय के साथ आपकी दाढ़ी के बाल पहले से अधिक मोटे होने लगेंगे। हालांकि, इस तरह शेव करते समय आपको अधिक सावधानी बर्तने की जरूरत होती है।
Source: freepik
बादाम के तेल को हल्का गुनगुना कर लें। इसके बाद रात को सोने से पहले दाढ़ी और मूंछ वाले हिस्से पर इस तेल से मसाज करें। विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल बियर्ड बढ़ाने में आपकी काफी मदद कर सकता है।
बादाम तेल की जगह आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें विटामिन ई के साथ-साथ रिकिनोइलिक एसिड, ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे कई और अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो दाढ़ी-मूंछ के बालों को घना बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
Source: freepik
नारियल के तेल में 2-3 करी पत्ते को उबालकर छान लें। गुनगुना रह जाने पर इस तेल से रोजाना रात के समय मसाज करें, ये तरीका भी आपकी बियर्ड्स को हैवी बनाने के काम आ सकता है।
Source: freepik
इन सब के अलावा अच्छी मात्रा में बायोटिन सप्लीमेंट लें। इसके लिए आप सूरजमुखी के बीज, बादाम, तिल आदि को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
Source: freepik
बेटे के लिए बेस्ट हैं H अक्षर वाले ये यूनिक नाम