May 03, 2024
गर्मियों में पानी पीना जरूरी है, लेकिन सिर्फ सादा पानी पीना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। पानी पीने से हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती है, जो गर्मी से बचने के लिए महत्वपूर्ण है।
Source: pexels
लेकिन, गर्मियों में पसीने के साथ मिनरल और इलेक्ट्रोलाइट्स भी नष्ट हो जाते हैं, जिनकी शरीर को जरूरत होती है। सिर्फ सादा पानी पीने से शरीर में मिनरल और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है।
Source: pexels
इसके कारण थकान, कमजोरी, सिरदर्द, चक्कर आना और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Source: pexels
इसलिए गर्मियों में सिर्फ सादा पानी पीने की बजाय आप इसमें कुछ मिला कर पी सकते हैं या पानी की जगह कोई दूसरी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।
Source: pexels
ऐसा करने से आपका शरीर न सिर्फ हाइड्रेटेड रहेगा बल्कि आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन और मिनरल्स भी मिलेंगे। इसके लिए आप पानी में नींबू, आम पन्ना, सौंफ, भूना जीरा, पुदीना, सत्तू या ओआरएस घोल कर पी सकते हैं।
Source: pexels
आप पानी की जगह दाल का पानी, छाछ, नारियल पानी का भी सेवन कर सकते हैं। इन सभी चीजों में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स शरीर में पानी की कमी को दूर करने के साथ इलेक्ट्रोलाइट को बैलेंस करने में मदद करत सकते हैं।
Source: pexels
इसके अलावा आप एलोवेरा जूस, आंवला जूस, सूप का भी सेवन कर सकते हैं। इन सभी चीजों के जरिए भी शरीर में पानी पहुंचता रहता है और शरीर में हाइड्रेशन बना रहता है।
Source: pexels
दिन भर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीने का लक्ष्य रखें। अल्कोहल और कैफीन वाले ड्रिंक को पीने से बचें, क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं।
Source: pexels
गर्मी में कितना नींबू पानी पीना है ठीक? ज्यादा सेवन से हो सकती हैं ये समस्याएं